मेदिनीनगर। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के पोटो (भजनिया) गांव में सोमवार सुबह अवैध तरीके से खींचे हुए विद्युत के नंगे तार की चपेट में आने से गांव के ही अरविंद पासवान की पुत्री ममता कुमारी ( 14) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन घर के पास खेत में अचेता अवस्था में पड़े हुए ममता को देखा। आनन फानन में उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने ममता को मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां गुंजन देवी और दादी आशा कुंवर ने बताया कि ममता अहले सुबह घर से बाहर खेत की ओर निकली थी। खेत के बाड़े में अवैध तरीके से प्रवाहित विद्युत तार की करंट की चपेट में आ गई। खेत गांव के ही प्रमोद मेहता का बताया जाता है, जिसके चारो ओर नंगे तार में करंट प्रवाहित था।
घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना के एसआई आशीष कुमार व एएसआई बिपिन ठाकुर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध तरीके से विद्युत प्रवाहित नंगे तार को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है।