खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर : स्टील सिटी के नाम से मशहूर जमशेदपुर अब फिल्म के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां एक से बढ़कर एक फिल्म की शूटिंग हो रही है। अभी भोजपुरी फिल्म ‘खामोशी’ की शूटिंग चल रही है, जिसमें भाग लेने के लिए मुंबई से लगभग एक दर्जन कलाकार पहुंचे हैं। इसमें खास बात यह है कि स्थानीय कलाकारों को भी अपने भविष्य संवारने का मौका मिल रहा है। फिल्म के निर्माण में लगभग 80 प्रतिशत कलाकार स्थानीय ही हैं। फिल्म में मुख्य अभिनेता राघव पांडे, अयाज खान, रितिका शर्मा, स्रेहा मिश्रा होंगी। वहीं, फिल्म के निर्देशक शहर के ही मो़ हबीब है।
वहीं, पहली बार जमशेदपुर आए अभिनेता राघव पांडे, रितिका शर्मा और अयाज खान ने बताया कि यहां काफी अच्छे-अच्छे लोकेशन हैं, जहां पर फिल्म की शूटिंग अच्छे ढंग से हो सकती है। इसे अगर विकसित किया जाए तो यहां बड़ी-बड़ी फिल्मों की भी शूटिंग हो सकती हैं। उन्होंने खामोशी फिल्म के बारे में बताया कि यह लव स्टोरी के साथ मनोरंजन और पारिवारिक फिल्म है। किसी तरह की अश्लीलता नही है। वहीं, अभिनेत्री रितिका शर्मा ने बताया कि यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। अगर उन्हें मौका मिला तो वे दोबारा जमशेदपुर आएगी। यहां सरकार अगर छूट दें तो कलाकारों का रुझान और भी बढ़ेगा और अच्छे-अच्छे फिल्म का निर्माण हो सकेगा।
आगे भी होगी फिल्मों का निर्माण
शहर के जाने माने फिल्म निर्देशक मो़ हबीब ने बताया कि अब तक वे जमशेदपुर में आधे दर्जन फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। जिसमें एक फिल्म ‘प्यार के अंजाम’ रिलीज होने को है। वहीं दूसरी फिल्म ‘खामोशी’ की शूटिंग लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर के स्थानीय कलाकारों के पास पहले की अपेक्षा अब ज्यादा मौका मिल रहा है। ऐसे में उन्हें अब सिर्फ मेहनत करने की जरूरत है। अब प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चार और फिल्म कि शूटिंग शुरू होगी, जिसकी तैयारी चल रही है।
फिल्म खामोशी में काम करने वाले कलाकार
निर्देशक – मो़ हबीब
सह निर्देशक- मसरूर सिदिकी
निर्माता- मसरूर सिद्दीकी, साई सरिता आतुलित प्रोडक्शन
अभिनेता- राघव पांडे, अयाज खान, रितिका शर्मा, श्रेया मिश्रा
कलाकार – अभिषेक पांडे, मनोज पांडे, सुरेंद्र मिश्रा, आलम अंसारी सहित अन्य।
सहयोग – उदय साहू
डीओपी – संजय सिंह