चतरा। सदर थाना क्षेत्र के देवरिया भुईयां टोली स्थित नवनिर्मित मकान से पुलिस ने ब्राउन शुगर पीने व पिलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी सूरज कुमार खटिक, राजा कुमार और लिपदा गांव निवासी युगल कुमार साव के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक ग्राम ब्राउन शुगर, तीन स्मार्ट फोन, माचिस, चिलम, बिडी और दो बाइक जब्त किया गया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के देवरिया भुईयां टोली स्थित नवनिर्मित मकान में तीन युवक ब्राउन शुगर पीने व पिलाने का काम कर रहे हैं। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए देवरिया भुईयां टोली स्थित नवनिर्मित मकान से तीन युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।