रामगढ़। जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी की गाड़ियों पर निशान साध कर बैठा था। कभी भी किसी गाड़ी पर गोली चल सकती थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ योजना विफल हुई, बल्कि अपराधी भी सलाखों के पीछे पहुंच गया। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि हथियार के साथ कुख्यात अपराधी मुखलाल गंझू को गिरफ्तार किया गया है।
वह पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड गांव का निवासी है। उसने ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी की गाड़ियों से लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने के कारण उसने गाड़ियों पर हमले की योजना बनाई थी। उसने भरठुआ बंदूक भी अपने साथ रखा था। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पतरातू एसटीपीओ वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने छापेमारी शुरू की। इस दौरान कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया।