मुंबई: हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने कारोबार की बेहद खराब शुरुआत की. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स ने 550 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी खुलते ही 20 हजार अंक से नीचे आ गया। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 508 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 67,090 अंक के करीब कारोबार कर रहा था। निफ्टी 147 अंक से ज्यादा गिरकर 19,985 अंक के करीब था। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और ओएनजीसी के शेयर 1.66 प्रतिशत से लेकर 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया के शेयर 3.78 प्रतिशत से लेकर 1.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 744 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,189 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।बीएसई का सेंसेक्स आज 516.66 अंक टूट कर 67,080.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 214 अंक रिकवर करके 67,294.16 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक ने दोबारा नीचे गिरना शुरू कर दिया। सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 600 अंक से अधिक का गोता लगा कर 66,985.36 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली खरीदारी से इस सूचकांक को थोड़ा सहारा भी मिला।
बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 551.19 अंक की कमजोरी के साथ 67,045.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 152.55 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 19,980.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 20,050.65 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसने तेजी से नीचे की ओर गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह-सुबह 10:15 बजे निफ्टी 166.85 अंक टूट कर 19,966.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।
इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 594.82 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 67,002.02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 362.10 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,771.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 241.79 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 67,596.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 59.05 अंक यानी 0.29 प्रतिशत टूट कर 20,133.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।