अररिया। हरियाणा गुरुग्राम में शुक्रवार को एक प्रवासी मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिनका पार्थिव शरीर सोमवार के अहले सुबह भरगामा प्रखंड के वीरनगर पूरब पंचायत स्थित पैतृक गांव टपरा वार्ड संख्या 12 में एम्बुलेंस से लाया गया। शव आने के बाद परिजन के चितकार से माहौल गमगीन हो गया। मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मो मुस्ताक की पत्नी मुसर्रत उम्र 26 वर्ष माता सकीला पिता मो हारुन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मो. मुस्ताक चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ा है। मो. मुस्ताक को एक बेटा मो. जिसान उम्र 03 वर्ष जबकि एक बेटी का उम्र एक वर्ष है।
जानकारी के मुताबिक मो. हारुन के 28 वर्षीय पुत्र मो. मुस्ताक हरियाणा के गुरुग्राम में भवन निर्माण कार्य में दैनिक मजदूरी का काम करता था। भवन निर्माण का काम करने के लिए साईकिल से जा रहा था। शुक्रवार को गुरुग्राम उल्ला बास सैक्टर 62 रेडलाइट चौराहे पर क्रेटा गाड़ी ने पिछे से टक्कर मार दिया। सड़क किनारे बने डिवाईडर से सर टकरा गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ट्राफिक पुलिस के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना शुक्रवार के दस बजे दिन की बताई जा रही है। वहीं सोमवार को शव गाँव पहुंचा और टपरा कब्रिस्तान में सुपूर्द ए खाक किया गया। घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए पुर्व मुखिया मो बसीर,हाजी जुनेद,मो. असलम,मो सकील,शहाबुद्दीन,ताहिर आदि ने बताया कि मो. मुस्ताक हाल हीं में दिल्ली कमाने गया था। वहीं सड़क हादसे में मौत हो गई। इधर घटना की खबर मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता असलम बेग ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार से प्रवासी मजदूर को मुआवजा देने की मांग की।