WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुंतुरा एवं उलिहातु मोड़ के बीच एक व्यापारी से नए साल के दूसरे दिन मंगलवार को हुई लूट के मामले में शामिल सभी तीन लुटेरों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लूट के इस मामले का खुलासा कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों में अड़की के हूंट सांगी टोला निवासी मंगरा मुंडा (23 ), तमाड़ थानांतर्गत विजयगिरी गांव के शिवा नाग (19) तथा मारंगहादा थानांतर्गत लांदुपडीह गांव के सोमरा मुंडा उर्फ धनीराम मुंडा (21) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने व्यापारी से लूटी गई एक मोबाइल सहित दो मोबाइल फोन, नकद 27 सौ रुपये, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक काला रंग का टॉय गन आदि बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि टॉय गन से डराकर व्यापारी को लूटा गया था।