रामगढ़ । शनिवार का दिन रामगढ़ जिले के लिए एक बार फिर एक काला दिन साबित हुआ। सड़क दुर्घटना में मौत हुई तो कहीं अगलगी की घटना में भारी नुकसान हुआ। रांची-पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत कोठार फोरलेन पर दो अलग अलग अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि रामगढ़-बोकारो मार्ग में स्थित जिला समाहरणालय के निकट सड़क दुर्घटना में एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पहली घटना कोठार ओवर ब्रिज के निकट एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक की पहचान सिमराबेड़ा महुआटांड़ बोकारो निवासी महेंद्र किस्कू (23) के रूप में की गई है।
दूसरी घटना शनिवार की शाम ग्राम कोठार के समीप एनएच 33 पर हुई। रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे बुलेट पर सवार दो युवकों को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक चकनाचूर हो गई और दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। इधर, घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अभय कृष्ण गिरी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर दोनों युवकों का शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
सड़क दुर्घटना में घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार
रामगढ़-बोकारो मार्ग पर स्थित जिला समाहरणालय के निकट सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
किराना दुकान में लगी आग, लाखों के संपत्ति जली
शहर के रांची रोड में जय माता दी जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। इस संबंध में दुकान का मालिक सोनू शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब यह दुकान आए तो देखा कि दुकान के अंदर का सारा सामान जल गया है। अगलगी की दूसरी घटना विकासनगर में जिओ कंपनी के टावर में हुई। यह टावर सुरेंद्र राय नामक व्यक्ति के जमीन पर लगा था। जानकारी के अनुसार टावर के जनरेटर में अचानक आग लगी और वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने आग को बुझाया।