खूंटी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य भर के जिन 80 उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया गया, उनमें खूंटी जिले के भी तीन विद्यालय शामिल हैंं। जिला मुख्यालय स्थित एस एस $2 उच्च विद्यालय, खूंटी, आदर्श विद्यालय खूंटी और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा शामिल हैं। शिक्षा की दिशा में महत्वकांक्षी कदम सरकार ने उठाया है। इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका है। इसे लेकर सभी प्रिंसिपल और शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है।
सभी पिछड़े वर्ग, आदिवासी, गरीब बच्चों के लिए सुगम शिक्षा व्यवस्था है। लाकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एक बहुत बड़ा शस्त्र है, जिसके माध्यम से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। झारखंड जैसे राज्य के लिए यह अति आवश्यक है। राज्य भर में लगभग 35 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं हम सभी के लिए ये विद्यालय प्राथमिकता होनी आवश्यक है। उपायुक्त शशि रंजन ने खूंटी जिले के तीन विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों को गुणवत्ता के मानक में उत्कृष्ट बनाने कें लिए आदर्श विद्यालय योजना की परिकल्पना की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि ये उत्कृष्ट विद्यालय बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सुदृढ़ व्यवस्था के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य और शिक्षण व्यवस्था में उत्तरोत्तर सुधार किया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय जो तकनीक और आधुनिक शिक्षा के आधार पर रूप लिए हैं, वे तैयार है। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, सांइस लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास, खेल प्रशिक्षण समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे सामान्य वर्ग के बच्चों को लाभ मिलेगा।
डीसी ने कहा कि विद्यालयों के बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, आइटीइएस, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है। हालांकि पढ़ाई का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा, लेकिन अंग्रेजी बोलने पर विशेष जोर दिया जाएगा।