गोड्डा। ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहारिया बस्ती गांव में रमेश दत्ता के घर के सामने थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया है। पूरे मामले में पुलिस ने अजित हेम्ब्रम एवं पटवारी सोरेन दोनों गांव हर्रखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार पूरी कहानी में जमीन बचाने को लेकर कुछ लोगों की ओर से जारी संघर्ष को खूनी रूप देने का प्रयास किया जा रहा था। इसी कड़ी में इसके पूर्व ईसीएल को जमीन देने वाले हिलेरियस हांसदा को पांच मार्च को राजाभिठा थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी इन दोनों का हाथ था।
थाना प्रभारी पर जान से मारने की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। मामले में पुलिस ने पूरे मामले को गुप्त रखा तथा अनुसंधान करते हुए खुलासा किया है।