रामगढ़। जिले के पतरातू प्रखंड में माही होटल के मालिक रोशन साहू के हत्यारे अभी भी पुलिस गिरफ्त से काफी दूर हैं। इस मुद्दे को झारखंड वैश्य समाज में काफी गंभीरता से लिया है। बुधवार की शाम झारखंड वैश्य समाज ने एक मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया है। मशाल जुलूस में शामिल झारखंड वैश्य समाज के अध्यक्ष नंदू गुप्ता ने कहा कि 3 दिन पहले माही होटल के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी थी। लेकिन उसके अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से काफी दूर हैं। जिस तरीके से वैश्य समाज आज दहशत के माहौल में जी रहा है वह काफी चिंताजनक है। राज्य सरकार 40% आबादी वाले इस समाज को सुरक्षा दे पाने में अक्षम साबित हो रही है।
नहीं गिरफ्तार हुए हत्यारे, तो बंद करेंगे रामगढ़ : राजीव जायसवाल
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए वैश्य समाज के नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार के संरक्षण में अपराधी पूरे राज्य में तांडव मचा रहे हैं। जिस तरीके की वारदात पिछले कई वर्षों से हो रही है उससे ऐसा लग रहा है कि राज्य में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क से सदन तक विरोध जताया जाएगा। साथ ही रामगढ़ में चक्का जाम किया जाएगा। इस मशाल जुलूस में विजय जयसवाल, शिवलाल गुप्ता, रोबिन गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल थे।