कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को नमन किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा द्वारा प्रस्तुत भाषण में भारतीय शहीदों के पराक्रम एवं साहसिक कार्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु रिंकी कुमारी एवं सोनाली कुमारी सिंह ने कारगिल विजय दिवस की ऐतिहासिक घटना पर विस्तृत प्रकाश डाले। वहीं प्रशिक्षु विकास कुमार यादव ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी के मन को विभोर करते हुए शहीदों के संघर्षों से अभिभूत कराया। वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि शहीदों के त्याग बलिदान एवं देश के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है
। वीर शहीद सदैव हमारे आदर्श रहेगें। मौके पर मनीषा, प्रीति यादव, श्रेया पांडेय, शिफा नूरी, मिनल कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा रवि, पूजा कुमारी, जीतन कुमार यादव, पुजा कुमारी, बैजनाथ महतो, मुरली यादव, अंगूरी खातून, निशा कुमारी, नूतन कुमारी, सीमा जोजो समेत सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।