डोमचांच (कोडरमा)। स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया, जहां स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेट्रियोटिक पोस्टर व बैनर बनाते दिखें, साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने स्पीच व नृत्य कर सभों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में निदेशक नितेश कुमार ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि कारगिल दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवाशियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान के सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को अंत हुआ था और भारत की जीत हुई थी। कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस मातृभूमि के प्रति उनके प्रेम, बलिदान और उनके देश के प्रति भावना को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का दिवस है।
वहीं उप-निदेशक नीरज सिंह ने कहा कि लगभग 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ी गयी कारगिल की इस जंग में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे और घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। इस युद्ध में सैंकड़ों भारतीय सैनिकों ने अपने आखिरी सांस भारत माता के नाम कर दिया। आज भी उनके वीर गाथाएं और पराक्रम की शौर्यगाथाये। इस दिवस पर विद्यालय के अकाउंटेंट गुलाब चंद साह एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।