दुमका। जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर – बारमसिया मुख्य पथ के रघुनाथपुर दुर्गा मंदिर के समीप एक ट्रक एवं बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवकाें की मौत हो गई है। मृत युवकाें की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिकारीपाड़ा निवासी सागर दत्ता (19) और नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर के रहने वाले राहुल कुमार (18) के रूप में हुई है। दोनों युवक वीडीओग्राफी का काम करते थे। बाइक से दोनों पश्चिम बंगाल के सिउड़ी जा रहा था।
तभी विपरीत दिशा से ट्रक नम्बर डब्लूबी 65 डी 0987 आ रही थी। बूंदा बूंदी बारिश होने के कारण पथ पर फिसलन बना हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया एवं ट्रक में टक्कर मरते हुए ट्रक के अगले चक्का में घुस गया, जिसे ट्रक ने दोनों युवक को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में दोनों युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
सूचना पर रानेश्वर थाना के थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पहुंचे। साथ ही रानेश्वर बीडीओ शिवाजी भगत एवं सीओ मो कयूम अंसारी घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय ग्रामीण ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर कुछ देर तक शव को उठाने से प्रशासन को रोका। थाना प्रभारी द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाने का अश्वासन पर कुछ देर बाद शव को बेलचा के सहारे उठाया गया। खुद थाना प्रभारी ने शव को उठाने में काफी सहयोग किया।