WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। नामी गिरामी शराब कंपनी का नकली लेबल, ढ़क्कन और आबकारी स्टीकर के साथ दो लोगों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शंभू प्रसाद और लाल प्रसाद है। इनके पास से रॉयल चैलेंज के नकली 950 ढक्कन, सील, कैप सहित बाइक, फोन, ऑटो जब्त की गयी। ऑटो से मैकडॉवल्स नंबर 1 के 200 नकली ढक्कन, 200 सील, 684 आबकारी नकली स्टीकर बरामद किया गया।
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बुधवार रात को बताया कि दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह रामनाथ साहू के बांधगाड़ी स्थित कबाड़ी दुकान से नकली ढक्कन और लेबल खरीदते है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त कबाड़ी दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रामनाथ साहू फरार हो गया।