WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नवादा। नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के चालक चुन्ना भगत के सरकारी आवास में मंगलवार की दे रात दो शातिर अपराधी घुस गए ।इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया।
दोनों अपराधी चुना भगत के आवास के बगल के दो दुकान का शटर काटकर चोरी के लिए घुसे हुए थे ।इसी बीच पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने चुन्ना भगत को बुधवार को थाने बुलाया ।दोनों अपराधियों की पहचान कराई गई ।
नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बुटाई डोम व राजकुमार डोम है ।जो अपने ही मां के हत्यारे अजय डोम का छोटा भाई है।नगर थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों नवादा नगर का शातिर अपराधी है ।जो घरों में चोरी ,लूट के साथ ही भाड़े का हत्यारा भी है। पुलिस इन दोनों का अपराधी इतिहास तलाश कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।