नवादा । नवादा जिले के विभिन्न गांव के 80 लोगों से खाता खुला कर साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नवादा जिले के साइबर थाना द्वारा साक्ष्य के आधार विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें संलिप्त 36 वर्षीय जितेन्द्र कुमार महेशडीह, थाना नेमदारगंज, जिला नवादा निवासी रघुनंदन प्रसाद का पुत्र है और 53 वर्षीय सत्येन्द्र कुमार मोहल्ला न्यू एरिया थाना नगर जिला नवादा निवासी स्व. ब्रजकिशोर सिंह का पुत्र है। कुल 12 लोगों द्वारा बैंक से भेजे गये कुल तीन लाख 28 हजार तीन सौ 52 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। 80 लोगों ने साइबर थाना आकर शिकायत की थी। साइबर अपराधियों द्वारा श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। सरकार द्वारा 5500 प्रतिमाह दिलाने के नाम पर उनके अंगूठों का निशान लेकर एवं आधार कार्ड का उपयोग करके पहले नया सिम निकाला जाता था फिर उनके नाम का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट खोला जाता था।
इन अकाउंट को साइबर अपराधियों को बेचा जाता था। इस मामले में एसआईटी गठित किया गया था। जिसका नेतृत्व साइबर थाना अध्यक्ष प्रिया ज्योति पुलिस उप-अधीक्षक नवादा के द्वारा किया गया।