पाकुड़। थाना क्षेत्र जमतल्ला गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर बमबाजी हुई है। बमबाजी मामले में दो युवक घायल हो गए है। जबकि मौके से पुलिस दो जिंदा सुतली बम भी बरामद किया है।सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लिया। दोनों घायल को ईलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।
दोनों पक्षों की ओर से लगभग 15 से 20 बम को फोड़ा गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रदीप उरांव भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए आगे कार्रवाई करने की बात कही। उधर घटना को लेकर आकलिमा बीबी ने थाना में आवेदन देकर थाना कांड संख्या 29/24 धारा 147,148,149,341, 323,307,504,506 आपीसी 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाई है। आवेदन में अकलिमा ने दर्शाया है कि शनिवार को समय करीब 10:30 बजे अनजामुल शेख बनारुल शेख, डालिंम शेख, काउसर शेख, लादेन शेख,मोदासेर शेख, मोकेल शेख,तपेश शेख बादेल शेख राशिद शेख सभी जामतल्ला ब्रीज के पास दारु पी रहे थे। उसी समय मेरा बेटा आपेल शेख गांव का जलसा से घर आ रहा था जब जामतल्ला ब्रीज के पास आपेल शेख पहुँचा तो उसे अनजामुल शेख के द्वारा आपत्तिजनक गाली दिया तो आपेल शेख से मेरा बेटा का बहसा-बहसी हुआ।
बहसा बहसी के क्रम मे अनजामुल शेख के साथ उपरोक्त सभी आपेल शेख को मारने पीटने लगे। वह किसी तरह भाग कर घर पहुँचा तो करीब दोपहर 12 बजे उपरोक्त सभी बम लेकर मेरा घर पहुँचा और जान मारने की नियत से घर मे ताबडतोड़ सुतली बम एवं ईट पत्थर मारने लगा। उस समय घर मे मैं, मेरा बेटा आपेल शेख और बहु जोसना खातुन एवं बच्चा था, बम के अवाज से डर के मारे सभी अंदर के कमरा मे छुप गये।उनलोगो ने करीब 7-8 सुतली बम घर के दिवार, छत एवं टाली पर मारा है। उक्त अभियुक्तगण अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है बार-बार गांव मे झग़डा कर अशांति फैलाते है। इस घटना से हम सभी दहसत मे है।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।