गुमला। कामडारा थाना क्षेत्रांतर्गत कुली गांव में बुधवार को अहले सुबह आम चुनने निकले लोगों पर एक जंगली हाथी ने हमला बोल दिया। हाथी ने एक बुजुर्ग व एक महिला को पटक पटक कर मार डाला । वहीं हाथी के हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है । मरने वालों में कुली गांव निवासी मोतरो सिंह (60) एवं कुरमुल गांव निवासी जूही देवी (35) शामिल हैं।
ग्रामीणों के अनुसार अहले सुबह लगभग 4:30 बजे एक जंगली हाथी अचानक कुली गांव स्थित आम बगीचा आ पहुंचा, जहां आम चुन रहे मोतरो सिंह को सुंढ़ में उठाकर जमीन पर पटक कर मार डाला। कुछ ही दूरी पर कुरमुल निवासी जुही देवी अपने पति के साथ आम चुन रही थी । उसकी नजर हाथी पर पड़ी और वह हाथी हाथी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर उसका पति भाग गया। लेकिन हाथी ने जूही को अपने गिरफ्त में ले लिया और उसे भी पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जूही को इलाज के लिए कामडारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
इसी बीच हाथी ने पाकुट निवासी बंधना स्वांसी (40 ) को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया , जिसे इलाज के लिए रांची ले जाया गया हैं। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही वनपाल लिबनुस कुल्लू घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक जूही देवी के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 15 हजार रुपए एवं मोतरों सिंह के परिजनों को ₹20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। लिबनुस ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद बाकी मुवावजा राशि प्रदान की जायेगी । वहीं कामडारा पुलिस एवं वनपाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।