दुमका। जिले के नेशनल हाइवे 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरदाहा गांव के निकट शनिवार को एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान मोजिम अंसारी निवासी हंसडीहा के रूप में हुई है। वह मोटर पार्ट्स का काम करता था। घायलों में लालू अंसारी ग्राम भोरिया, इजाद अंसारी ग्राम पिंडरा, सिदीक अंसारी हंसडीहा एवं हजीरन बीबी, हंसडीहा हैं। कार लालू चला रहा था। कार सवार हंसडीहा से बांका के कटोरिया किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी के लिए तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।