जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के आभूषण दुकानों में चोरी की सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में आभूषण दुकानों में हो रहे चोरी की घटना में पुलिस भी नाकाम साबित हो रहा है। पिछले 9 नवंबर को जयनगर के हीरोडीह के दो आभूषण दुकान में अज्ञात चोरों ने सोना चांदी सहित लाखों रुपए नगद हुए चोरी की घटना में पुलिस ने अब तक कोई उद्वेदन नहीं किया।
वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने तेतरोन चौक के समीप एक सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन नामक एक दुकान से अज्ञात चोरों ने सिंधमारी कर 39 हजार नगद सहित लाखों रुपए की आभूषण चोरी कर लिया गया है। जानकारी अनुसार दुकान संचालक पेठियाबागी जयनगर निवासी आदित्य स्वर्णकार ने हर दिन की भांति शुक्रवार की शाम अपने दुकान बंद कर घर चल गया। जब शनिवार की सुबह अपने दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे दीवार काटा गया है। वहीं दुकान के तिजोरी की लॉकर भी टूटा हुआ है और तिजोरी में रखें 39 हजार रुपए नगद तथा 40 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी चोरी हो गया है। जिसका कीमत लगभग 7 लख रुपए बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बबलू कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी लिया।
दुकान संचालक आदित्य स्वर्णकार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे तिजोरी से 39 हजार रुपए नगद तथा लगभग 7 लाख रुपए के सोने चांदी आभूषण चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी चोरी कर ले भागा। इस बाबत उन्होंने जयनगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है।