रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। लेकिन आज झारखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण है, इसलिए उन्हें वोटिंग के लिए विधानसभा लाया गया। इस दौरान हेमंत सोरेन को भी बोलने का मौका मिला।
हमने सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा- हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है, लेकिन हमने सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं और अगर ये आरोप साबित होंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा बल्कि आने वाले वक्त के लिए बचा कर रखे हैं। आप लोग के लिए आंसुओं का कोई मोल नहीं है। हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष और बीजेपी नहीं चाहती कि दलित और आदिवासी आगे बढ़े।
हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा, “मुझे पता था कि ये लोग (बीजेपी) रोड़े अटकाएंगे। मेरे हवाई जहाज और BMW से चलने से इन्हें तकलीफ है। कर्ज देने में भी आदिवासियों से भेदभाव किया जा रहा है। जब इन्हें कुछ नहीं मिला तो मेरे और परिवार के खाते खंगालने लगे हैं। हमने सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है। इनके सहयोगी लाखों-करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए हैं।”
हमने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है- हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा आज मुझे 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे नाम पर दर्ज जमीन के दस्तावेज दिखाएं और अगर यह साबित हो गया तो मैं राजनीति क्या झारखण्ड तक छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा, “हमने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है। अगर उन्हें लगता है कि वे मुझे सलाखों के पीछे डालकर सफल हो जाएंगे, तो यह झारखंड है जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है। झारखंड के लोग तब से कुर्बानी दे रहे हैं, जब ये लोग आजादी के सपने भी नहीं देखते थे।”जिस तरह एक बड़ी मछली छोटी को निगल जाती है उस तरह ये हमें निगलने पर लगे हुए है “।
हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 जनवरी की रात देश की काली रात थी क्योंकि उस दिन पहली बार एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि एक-एक साजिश को बेनकाब करूंगा।