लोहरदगा। लोहरदगा लोकसभा में क्षेत्रीय सांसद सुदर्शन भगत के प्रयास से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के द्वारा ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच उपकेंद्र भवन जो पंचायतों में हैं उसे मरम्मत एवं अपग्रेडिंग का कार्य किया गया। अब सांसद के प्रयास से क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक (सी सी बी) की सुविधा जल्द जिले में बहाल होगी। लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गुमला और लोहरदगा जिले में लंबे समय से सदर अस्पताल में क्रिटिकल मरीज बड़ी दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की बेहतर इलाज जिले की अस्पताल में नहीं हो पा रहा था । लगभग मरीजों को राजधानी के अस्पतालों भेज दिया जाता था। कई तो दूरी तय करने के दौरान अपनों को गंवा बैठे हैं।
आज की सबसे बड़ी समस्या को खत्म करने का प्रयास किया है । इस संबंध में जिला भाजपा के पशुपति पारस ने बताया कि केंद्र सरकार ने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए
राँची जिले में 25809.69 लाख
गुमला में 14571.79 लाख
लोहरदगा में 8158.73 लाख
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल 48540.22 लाख रुपये भारत सरकार द्वारा भेजे गए हैं। यह सब लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत के अथक प्रयासों से संभव हो सका है। इससे असंख्य लोग लाभान्वित होंगे।लोगों के आर्थिक व समय एवं उचित उपचार ससमय मिल सकेगा ।सभी मरीज रेफर नहीं होगें । और ज्ञात हो कि पूर्व में भी सांसद के द्वारा दोनों जिलों के सदर अस्पतालों में कई उपकरणों को लगाया गया है ।इस जनकल्याण कार्य के लिए भाजपा जिला संगठन की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व क्षेत्रीय सांसद को बधाई व आभार प्रकट किया ।