लोहरदगा। लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की एक बैठक राज्यसभा सांसद सह एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के आवास में एक बैठक संपन्न हुई। जिस बैठक में यह निर्णय लिया गया की कुजाम बॉक्साइट माइन्स में पिछले 22 तारीख से जो अनिश्चितकालीन बंदी की गई थी, कंपनी से वार्ता के बाद इसको वापस लिया गया और कुजाम माइंस में आज से गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया, जबकि चिरोडीह माइंस के संबंध में निर्णय नहीं होने के कारण चिरोड़ीह माइंस फिलहाल बंद रहेगी ।
बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव एवं लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह ,अभय सिंह, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, बरज सिंह, राजेश शर्मा ,जत्रु मुंडा ,एन कुजूर, रामशीष साहनी, संजीव शर्मा, खुर्शीद अंसारी, शकील अंसारी, जगदेव उरांव, इनामुल अंसारी, तारकेश्वर महतो, शंकर महतो सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता एवं कुजाम एवं चिरोडीह माइंस के ग्रामीण महिला एवं पुरुष एवं हिंडाल्को कंपनी के पदाधिकारी गण भी शामिल थे।