किशनगंज। चोरी के पल्सर मोटरसाइकिल सहित मादक पदार्थ बेचने वाली एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। महिला के खिलाफ 31 अक्टूबर को थाना में मामला दर्ज किया गया था। सरस्वती देवी पति बिनोद चौहान, सा०-मोतीबाग वार्ड नंबर 07 थाना व जिला किशनगंज के घर पर एएलटीएफ पर प्रभारी एसआई संजय कुमार यादव, एसआई कामेश्वर राय तथा पुलिस दल बल के द्वारा शराब एवं मादक पदार्थ बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस दल बल ने दस्तक दिया।
छापेमारी के क्रम में सरस्वती देवी के पास से 35 ग्राम गांजा, तथा उसके घर के अंदर से ड्राम में छुपाकर 20 बोतल विदेशी शराब तथा गांजा/स्मैक नापने वाला इलेक्ट्रिक मशीन, तथा घर के अंदर से एक बिना रजिस्ट्रेशन का ग्रे क्लर का पल्सर मोटरसाइकिल जिसका इंजन और चेचिस नं० घीसा हुआ हालत में बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती देवी के पति बिनोद चौहान का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और सरस्वती देवी, पति बिनोद चौहान जो शराब/मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में संलिप्त है। मौके पर सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेजा गया है तथा अवैध शराब रखने व बेचने के जुर्म में किशनगंज थाना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की गई है।