WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंदवारा प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बेंदी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बेंदी पंचायत के विभिन्न गांवों से आकर गरीब महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया। उन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आन द स्पाॅट कई गरीब महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी।
वहीं स्वीकृति पत्र पाकर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आईं और कहा इस योजना से प्राप्त राशि से आर्थिक सहयोग मिलेगा। सभी महिलाओं ने एक सुर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और जिला प्रशासन का आभार जताया है।