WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज (पुल) बनाकर इतिहास रच दिया है। यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर में बक्कल और कौरी के बीच में रियासी से 42 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है। चिनाब ब्रिज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बनिहाल की बीच लाइन पर पड़ने वाला ब्रिज है। यह ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। एफिल टॉवर की ऊंचाई 324 मीटर और इस ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है।
इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा। यह ब्रिज रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम है। फिलहाल इसमें सिंगल ट्रैक बिछाया गया है।