पूर्वी चंपारण। जिले में बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी पंचायत के चूरिहरवा टोला गांव में स्कॉर्पियो सीखे रहे एक युवक ने सड़क किनारे खड़े दादा व पोता को ठोकर मार दी। जिसमें दादा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल पोते का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद स्कार्पियो सीख रहे युवक व चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना में मृतक की पहचान अजगरी पंचायत के चूरिहरवा टोला निवासी 55 वर्षीय महंगू मियां के रूप में हुई। जबकि घायल बच्चा मृतक का दो वर्षीय पोता मोहम्मद अली बताया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चैलाहां-फुलवार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। साथ उक्त स्कार्पियो को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। स्कॉर्पियो सीख रहे युवक के पिता शेख मुमताज को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बंजरिया थाना पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद शेख मुमताज को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार चूरिहरवा टोला निवासी शेख जब्बार के पुत्र का बरात खैरवा जाने के लिए निकल रही थी, इसी बीच शेख मुमताज का पुत्र स्कार्पियो चालक से चाबी लेकर गाड़ी चलाते हुए अपने सड़क किनारे अपने दरवाजे पर बैठे महंगू मियां और उनके दो वर्षीय पोता मो अली को रौंद दिया। जिसमें दादा का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पोता इलाजरत है।
बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने सोमवार को कहा कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा लिया गया है,साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रेतर कारवाई की जा रही है।