WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी सिंहभूम । जिले के चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में नहाने के दौरान शंकर गागराई (20) डूब गया। शंकर गागराई के पिता महेश गागराई दिव्यांग हैं। वे चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वाजपेयी कॉलोनी के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह शंकर नहाने के लिए नहर में गया था। हाल के दिनों में नहर में पानी छोड़े जाने के कारण नहर में काफी अधिक पानी थी। पानी के बहाव में ही शंकर बह गया। स्थानीय गोताखोर पिछले एक घंटा से शंकर को पानी में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।निवर्तमान वार्ड संख्या 10 के पार्षद देवानंद सिंह भी दल बल के साथ डूबे हुए युवक की खोजबीन में जुटे हैं। घटनास्थल पर नहाने से पहले खोल कर रखे गए युवक शंकर के कपड़े रखे हुए हैं।