WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
यूक्रेन। रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने भारत से मानवीय सहायता की मांग की है। इसके लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री एमिन झापारोवा ने जेलेंस्की की इस चिट्ठी को विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी को सौंपी। इस चिट्ठी में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत से अतिरिक्त मानवीय सहायता की मांग की है। इसमें मेडिसिन और मेडिकल इक्विपमेंट जैसी चीजों की मांग की गई है। विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का आश्वासन दिया है। यूक्रेनी मंत्री जापारोवा ने कहा था रूस के साथ युद्ध को सुलझाने में भारत हमारी मदद करें।