रांची। रांची के सदर थाना, खेलगांव थाना और मेसरा ओपी पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो गोली, एक देशी कट्टा, चोरी के आठ मोबाइल फोन, तीन हजार नकद, पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई है।
एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के भाभानगर में 24 अगस्त की सुबह छिना झपटी की घटना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोकर चौक के नजदीक से छह अपराधियों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया। इस दौरान तीन अपराधी भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर भाभानगर में लूटी गई रकम और मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपितों के नाम अंबर कुमार राम, नीरज कुमार उर्फ सब्जी, सन्नी पासवान, शंकर राम, साहिल सिंह, सौरभ कुमार है
। वहीं लुटे हुए मोबाइल खरीदने के मामले में मो. सब्बीर कुरैशी, सदब कुरैशी, रोहित कुमार साव, अमित कुमार, मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अवैध हथियार के साथ पीएचईडी पहाड़ के समीप से राजा वर्मा, सन्नी कुमार और सूरज गुप्ता आदि आरोपितों को गिरफ्तार किया है।