रामगढ़। नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रामगढ़ के 23 खिलाड़ी शामिल होंगे। गुरुवार को उन सभी खिलाड़ियों को सम्मान के साथ रवाना किया गया। यह रामगढ़ जिला के लिए गर्व का विषय है। सभी चयनित बच्चों को पांच दिनों के लिए रांची आरोग्य भवन ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए भेजा गया है जहां से आगामी 17 जनवरी को नागपुर महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान करेंगे।
माता-पिता और बच्चों ने की हनुमान मंदिर में पूजा
रामगढ़ बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सभी बच्चों एवं अभिभावकों के द्वारा श्री हनुमान जी के मंदिर में ओंकार, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा पाठ एवं पूजा आरती किया गया। साथ ही साथ सभी प्रतिभागी बच्चों को तिलक चंदन लगाकर अभिभावकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एकल अभियान रामगढ़ अंचल समिति संरक्षक डॉक्टर सुधिर आर्या, सचिव मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, नगर उपाध्यक्ष भाजपा सुशांत कुमार पांडे, , विश्व हिंदू परिषद जिला संघ प्रतिनिधि आलोक अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।