कोडरमा। जिला अंतर्गत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम पहरीडीह, अंबाकोला, हथपिंडवां, बसधरवा, लहरियांटांड़, रतनपुर, मधुवन, रतिथमबाइ सहित सैकड़ों बाल मित्र ग्रामों में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सह विश्व प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में बच्चों ने बड़े ही धूम-धाम से मनाया। सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर बाल मित्र ग्रामों में सांस्क़ृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं दर्जनों बाल मित्र ग्रामों में जनसंवाद का आयोजन कर जिले से बाल मजदूरी, बाल व्यापार एवं बाल यौन हिंसा की रोकथाम, सभी बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने व बाल मित्र कोडरमा बनाने पर परिचर्चा आयोजित की गई। बच्चों ने पेंटिंग एवं शार्ट वीडियो के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी को जन्मदिन एवं सुरक्षित बचपन दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बच्चे, ग्रामीण एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।