रांची। रांची की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को रातू रोड, पिस्का मोड़, अरगोड़ा, कडरू कटिंग, रतन पीपी, सर्जना चौक एवं कांटा टोली, डंगरा टोली चौक तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रॉन्ग पार्किंग का 216, सिग्नल उल्लंघन का 11 और नो एंट्री में वाहन चलाने पर 22 चालान काटा गया है। कुल 249 चालान काटा गया। लगातार ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में ऑटो चालकों को जहां तहां पार्किंग करने के खिलाफ अभियान चलाया गया। यातायात थाना प्रभारी गोंदा की ओर से रातू रोड किशोरी यादव चौक, जगन्नाथपुर यातायात थाना प्रभारी की ओर से बिरसा चौक पर चिन्हित स्थान पर ऑटो लगाकर सवारी उठाने को कहा गया। जबकि कोतवाली और चुटिया में नगर निगम के साथ समेकित रूप से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।