गुमला। विशुनपुर थाना के टेमर करचा गांव में विकास कार्य में लगे वाहन को फूंकने के मामले में पुलिस ने तीन पीएलएफआई सदस्यों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में लोहरदगा जिला के पेशरार गांव निवासी विवेक उरांव उर्फ पिंटु उरांव, सोमनाथ खेरवार व विशुनपुर के जमटी गांव निवासी बसंत महली के नाम शामिल है। एक लोडेड देशी कट्टा, मजदूरों से लूटा गया चार मोबाईल, पीएलएफआई संगठन का दो पर्चा व एक बाईक बरामद किया गया है। इससे पूर्व एक अन्य अभियुक्त अजय उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस संबंध में मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए एसपी ऐहतेशाम वकारिव ने बताया कि घटना के बाद उसके उदभेदन को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित किया गया था। मामले के अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त विवेक उरांव को लूटे हुए दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। विवेक उरांव के अपराधी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने कांड में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त सोमनाथ खेरवार व बसंती महली को गिरफ्तार किया। सोमनाथ के पास से घटना में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा व एक लूट का मोबाईल बरामद किया गया जबकि बसंत महली के पास से पीएलएफआई का पर्चा व एक लूट मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि लेवी की रकम वसूलने के लिए घटना को अंजाम दिया था।
साथ ही बताया कि घटना में उनके दो और साथी शामिल थे। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अभियान लोहरदगा दीपक पांडेय, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी विशुनपुर कुंदन कुमार, थाना प्रभारी गुरदरी सदानंद सिंह, थाना प्रभारी घाघरा अमित कुमार चौधरी शामिल थे। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त विवेक उरांव व सोमनाथ खेरवार के विरूद्ध पेशरार थाना में कई कांड दर्ज हैं।