बोकारो: डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार को बांग्लादेश में स्थापित शैक्षणिक शोध संगठन – ग्लोबल एकेडेमिक्स रिसर्च एकेडमी (गारा) की ओर से मालदीव गणराज्य के शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. अब्दुल्ला रशीद की उपस्थिति में एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। डॉ. गंगवार इस प्रतिष्ठित ग्लोबल अवार्ड पाने वाले देश के एकमात्र प्राचार्य हैं। गारा ने एक वैश्विक सर्वे के आधार पर दुनिया भर से मात्र नौ लोगों को यह सम्मान दिया है, जिनमें भारत से डॉ. गंगवार अकेले हैं। उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिकता के क्षेत्र में कुशल दायित्व-निर्वहन के लिए यह उपलब्धि मिली है। विद्यालय में आयोजित एक विशेष असेंबली के दौरान प्राचार्य डॉ. गंगवार को विद्यालय के उपप्राचार्य अंजनी भूषण ने यह अवार्ड सौंपा।
प्राचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय समस्त विद्यालय परिवार को देते हुए शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों सहित सभी हितधारकों के प्रति आभार जताया है। वैश्विक स्तर पर डॉ. गंगवार के आलावा साउथ अफ्रीका के प्रो डॉ जे मलान, मलेशिया के डॉ चोक कून लान, ऑस्ट्रेलिया के प्रो डॉ हेंड्रिक हलीम, बांग्लादेश के प्रो तमीना अख्तर, यू.के. के डॉ रवि कुमार, नेपाल के प्रो डॉ तत्व पी तिमसिना, जांबिया के प्रो डॉ एम तिरुपति व ट्यूनिशिया के डॉ मंसूर अल महरुस को यह अवार्ड दिया गया।