जौनपुर। मीरगंज थाना अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा बीते शनिवार मोहर्रम के त्यौहार में जुलूस के दौरान कुछ उन्मादियों ने विवादित नारेबाजी कर सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नामजद 33 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मीरगंज अंतर्गत 10 मोहर्रम ताजिया दफन जुलूस के दौरान ग्राम गोधना, किसुनदासपुर के एक जाति विशेष सम्प्रदाय के व्यक्तियों द्वारा रात में निकले जुलूस के दौरान शिव मन्दिर के सामने भारत की एकता और अखण्डता को प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से आपत्तिजनक नारे लगाये थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस प्रकार की नारेबाजी से राष्ट्र भावनाएं आहत करने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर मुकदमा पंजीकृत किया था।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना को पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर नारेबाजी करने वाले कुल 33 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिशें दे रही थीं। इस कार्यवाही में सभी 33 असामाजिक तत्वों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिल अली पुत्र सिकन्दर अली निवासी जमऊपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर हालपता गोधना थाना मीरगंज, ईदू पुत्र नन्दकू, कैफ पुत्र कैस, मो0 कैस पुत्र मो0 सज्जात, मो0 सरीफ पुत्र इकू उर्फ यूनुस, मो0 सलीम पुत्र सज्जाक अली, दिलसाद पुत्र मो0 सरीक, संजय पुत्र सज्जाक, तालिम अली पुत्र मो0 सलीम, नौशाद वारिस पुत्र मो0 सरीक, मो0 अली खान पुत्र मो0 नासिर, वसिम अली पुत्र इनायत अली, अफजल अली पुत्र सज्जाक, मो0 कैफ पुत्र इनायत अली, इबरार अली पुत्र नसिमुद्दीन, आफताब आलम पुत्र कलाम समस्त निवासीगण किसुनदासपुर थाना मीरगंज, इरसाद अहमद पुत्र मुस्तार, मुस्ताक पुत्र मंसूर अली, दिलसाद पुत्र शेरअली, शेरअली पुत्र दिल्लू भाट, रफिक अहमद पुत्र महबुब शेख, इस्तियाक अहमद पुत्र फेकू, एजाज अहमद पुत्र जान मोहम्मद, इबनैन अली पुत्र मुख्तार अली, मजीद पुत्र इब्राहिम, सरफराज पुत्र मो0 मजीद, मो0 कैफ पुत्र मो0 साहिद, असलम अली पुत्र इरियाज अहमद, मो0 मैताब मजीद पुत्र मजीद, अब्दूल अजीज पुत्र मुस्तफ़ा, मो0 समीम पुत्र इब्राहिम समस्त निवासीगण ग्राम गोधना थाना मीरगंज, इब्राज अहमद पुत्र रोशन अली निवासी मोढ़ पुरानी बाजार थाना भदोही हालपता ग्राम गोधना थाना मीरगंज, मो0 फिरोज पुत्र मो0 सलीम निवासी हण्डिया थाना प्रयागराज हालपता गोधना थाना मीरगंज शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।