पूर्वी चंपारण। जिले के 42 विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत चयनित किये गये है। इन विद्यालयाें का चयन दो चरणो में किया गया। जिसमे प्रथम चरण में 27 व द्वितीय चरण में 15 विद्यालय चयनित किए गए है।
उक्त जानकारी देते डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि इन चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर विद्यालय के सर्वागीण विकास को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये है,ताकि प्रधानाध्यापक इन विद्यालयो में आवश्यक विकास की योजना बनाकर इसे सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस कर बेहतर बनाया जा सके।
डीपीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को एसक्यूएएफ प्रतिवेदन के साथ पीएम श्री योजना के तहत खाता विवरणी कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।
पीएम श्री योजना के तहत जिन विद्यालयों का चयन किया गया है उसमे यूएमएस लतिआही आदापुर,यूएचएस रढिया अरेराज,यूएमएस बंजरिया ,यूएचएस इनरवा फुलवार बनकटवा,यूएमएस बैसाहा चकिया,यूएचएस पीपरा पूर्वी छौड़ादानो,यूएमएस बेलही कन्या चिरैया,यूएचएस चंदनबारा उर्दू ढाका, यूएचएस घोड़ासहन बालक, यूएचएस घिउवाढ़ार, हरसिद्धि, यूएचएस रघुनाथपुर कल्याणपुर, यूएचएस हुसैनी केसरिया, यूएचएस महातमा पट्टी कोटवा, यूएचएस गुरमिया मधुबन, एनपीएस कनकटी कर्पूरी टोला मेहसी, यूएचएस कढ़ान मोतिहारी, यूएचएस नौवाडीह पहाड़पुर, यूएमएस चैता कन्या पकड़ीदयाल, यूएचएस बेतौना पताही, यूएचएस टोवसा फेनहारा, बीएएस बुनियादी स्कूल पिपराकोठी, यूएमएस बेलवा हिंदी रामगढ़वा, यूएचएस हरैया रक्सौल, यूएचएस श्यामपुर संग्रामपुर, यूएचएस माली सुगौली, यूएचएस पानापुर तेतरिया तथा यूएचएस बेलवा राय तुरकौलिया,यूएचएस बनकटवा, यूएचएस हिरमणी छौड़ादानो, यूएमएस लहान ढाका उर्दू बालक, यूएचएस टोनवा घोड़ासहन, यूएचएस यादवपुर हरसिद्धि, यूएचएस कैथवलिया कल्याणपुर, यूएचएस ढेकहां मठ केसरिया, जीएमएस केसरिया कन्या, यूएचएस बसतपुर मोतिहारी, यूएचएस जमला मोतिहारी, युएचएस श्री भगत सिंह सिसवा बाजार पहाड़पुर, यूएचएस मझार पकड़ीदयाल, यूएचएस झखरा कालोनी पिपराकोठी, यूएचएस मुरला रामगढ़वा तथा यूएचएस खैरवा कन्या विधालय तेतरिया शामिल है।