नवादा। नवादा साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है। बीते कई दिनों से साइबर अपराध के मामले यहां तेजी से बढ़ रहे हैं। नवादा पुलिस ने एकबार फिर बुधवार को शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के बाजीदपुर गांव में छापेमारी करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल कई पेज प्रिंटेड कस्टमर डाटा को बरामद किया हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग पुराने सिक्के बदलने और बजाज फाइनेंस और धनी इंडिया फाइनेंस के नाम पर सस्ती दर पर ऋण आदि का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न प्रांतों को लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के बाजीदपुर गांव के निवासी बनारस यादव का 28 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव, लालो पासवान का 19 वर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, नरेश पासवान का 16 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, कारू पासवान का 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और सिंघन पासवान के 15 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार बताए जाते हैं।
पुलिस की माने तो गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को साइबर अपराधियों द्वारा उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगी की सूचना मिली थी। सूचना पर वरीय पदाधिकारी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
बताया जाता है कि ये साइबर ठग पिछले कई सालों से साइबर ठगी के धंधे में लिप्त थे। पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी साइबर ठग से पूछताछ कर रही है और इनके पास से बरामद दस्तावेजों और मोबाइल की जांच की जा रही है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने 100 से अधिक लोगों से ठगी का मामले को स्वीकार किया है ।उनके निशानदेही पर कई और अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।