WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। पर्यटन उद्योग से जुड़े महत्वाकांक्षी और अनुभवी पेशेवरों को झारखंड पर्यटन निदेशालय द्वारा 5 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। योजना की शुरुआत जनवरी के प्रथम सप्ताह से होगी, विभाग द्वारा यह कार्यक्रम टूर ऑपरेटर, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और ट्रेवल एजेंट्स की कौशल वृद्धि के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
नए वर्ष 2025 के जनवरी प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। प्रशिक्षण के लिए आॅनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर है।