कोडरमा। जिले में शनिवार को फूड पाॅइजनिंग का मामला प्रकाश में आया है, इससे 77 से अधिक महिला और बच्चे बीमार हो गए, बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज एवं एसपी अनुदीप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का जायजा लेते हुए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
घटना कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त लोकाई के बलरोटांड और गोसाईंटोला का है, बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को बच्चे समेत बड़े लोगों ने ठेले वाले से चाट एवं गुपचुप खाया था, रात में अचानक सबकी तबियत खराब हो गयी, बच्चे और बड़े सभी को उल्टी और दश्त होने लगा, शनिवार की सुबह सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ. प्रमोद कुमार नदारद पाए जाने पर परिजनों ने हंगामा किया, बाद में चिकित्सक के पहुंचने पर बीमार लोगों का इलाज किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, एसीएमओ डाॅ. रंजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का हालचाल जाना तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया।उपायुक्त ने लापरवाह डाॅक्टर को लगाई फटकार, खोमचे वाले पर कार्रवाई का दिया निर्देशउपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ड्यूटी से नदारद पाए गए चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि फूड पाॅइजनिंग से बीमार हुए सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं, जब तक वे लोग पूरी तरह स्वस्थ नही हो जाते तब तक अस्पताल में ही रख कर बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक सभी लोग एक ही खोमचे वाले से चाट और गुपचुप खाये थे, ऐसे में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी खोमचे वाले के खाद्यय पदार्थों की जांच करने के अलावे जिस दुकान से उसने सामान खरीदा था, उसकी भी जांच करेंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को सभी प्रमुख मेले और होटलों की जांच करने का निर्देश दिया गया है, मिलावटी सामान बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डीएस का प्रभार डाॅ. रंजीत को मिलावहीं पूरे घटनाक्रम के बाद भी उपाधीक्षक डाॅ मनोज कुमार सदर अस्पताल में उपस्थित नहीं होने पर उपायुक्त के निदेश पर सिविल सर्जन ने डाॅ मनोज कुमार को कारण पृच्छा करते हुए प्रभारी एसीएमओ डाॅ रंजीत कुमार को उपाधीक्षक सदर अस्पताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
फूड पाॅइजनिंग से ये हुए बीमारफूड पाॅइजनिंग से बीमार हुए लोगों में 12 वर्षीय रौशन कुमार व 10 वर्षीय रौशनी कुमारी पिता राजेश यादव, 2 वर्षीय दीपांशु कुमार पिता दिलीप यादव, 9 वर्षीय रितिक कुमार पिता शंकर यादव, 5 वर्षीय रियांश कुमार, 6 वर्षीय ऋषि कुमार व 9 वर्षा कुमारी तीनो के पिता रोहित यादव, 12 वर्षीय निशु कुमारी पिता शंकर यादव, 24 वर्षीय ममता देवी पति रोहित यादव, 21 वर्षीय सोनू कुमार पिता संजय यादव, 50 वर्षीय गीता देवी पति प्रकाश यादव, 16 वर्षीय काजल कुमारी पिता संजय यादव, 8 वर्षीय सिद्धार्थ कुमार पिता राजेश कुमार गोस्वामी, 26 वर्षीय काजल कुमारी पति राजेश कुमार गोस्वामी, 10 वर्षीय सतीश कुमार पिता रंजीत भुइंया, 5 वर्षीय सत्यम कुमार पिता प्रमोद राम, 10 वर्षीय अमित कुमार व वर्षा कुमारी, 12 वर्षीय आशीष कुमार, 11 वर्षीय शिवम कुमार आदि के नाम शामिल हैं।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से की अपील, मेले में खान पान पर बरतें सावधानीइस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के मेले में खान पान पर विशेष सावधानी बरतें, जहां तक सम्भव हो खुले में रखे मिठाईयां, चाट, गुपचुप, पकौड़ी आदि को खाने से परहेज करें, होटलों में जाने से पहले साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।हिरासत में गुपचुप बेचने वालापुलिस ने गुपचुप बेचने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, फूड सेफ्टी की टीम गुपचुप के अलावा, तमाम उत्पादों की जांच कर रही है।