पेशरार/लोहरदगा। जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में रोरद गांव में मंगलवार को दोपहर करीब 1:00बजे अचानक आये आधी तूफान व बारिश के साथ हुई वज्रपात ने रोरद गांव निवासी 9 वर्षीय अंकित भगत पिता लाला भगत को अपने चपेट में ले लिया,जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंकित भगत दोपहर समय करीब 1:00 अपने घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर छापरटोली आम चुनने गया था, इसी दौरान अचानक हुई आंधी तूफान के साथ वज्रपात ने इस मासूम को अपने चपेट में ले लिया।
जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे तो अंकित भगत बेहोश पड़ा हुआ था, जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के राजेश प्रजापती, संकर प्रजापति एवं अन्य के सहयोग से लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टरों की टीम ने 9 वर्षीय अंकित भगत को मृत घोषित कर दिया।इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना ने उनके परिवार का लाल को असमय छीन लिया।