रांची। कांके थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में लोअर बाजार थाना निवासी राजन उर्फ सरफराज और जगरनाथपुर थाना निवासी मो अबरार शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, दो मोबाईल, एक स्कूटी, तीन फर्जी आधार कार्ड, 10 हजार नकद रुपये और एक स्मार्ट वाच बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर स्थित रिंग रोड के समीप दो बदमाश स्कूटी लेकर संदिग्ध अवस्था में हथियार के साथ घूम रहे है।
एसपी ने बताया कि सूचना के बाद कांके थाना प्रभारी अभास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजन उर्फ सरफराज के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,10 हजार नकद, एक मोबाईल और एक स्मार्ट वाच बरामद किया । जबकि मो अबरार के पास से जांच करने पर एक गोली, एक मोबाइल और तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया।