रामगढ़। हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी में तैनात कॉन्स्टेबल पंकज कुमार दास की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्याकांड के पीछे उसकी पत्नी नैना देवी के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी मुन्नू पासवान सहित उसके सहयोगी ओम प्रकाश सिन्हा को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। मुन्नू पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर लिया है। मृतक के पिता धीरज राम के आवेदन पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है।
रामगढ़ एसपी पियूष पांडे ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार की रात हजारीबाग जिला के उरीमारी ओपी में पदस्थापित कॉन्स्टेबल पंकज कुमार दास ड्यूटी कर घर जा रहा था। इस दौरान स्याल दस नंबर माइंस के निकट गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छानबीन शुरू की गई। ठोस जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी पत्नी नैना देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नैना देवी ने अपराध स्वीकार करते हुए प्रेमी और उसके साथी का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नैना देवी के प्रेमी मुन्नू पासवान उर्फ मनोहर और उसके साथी ओम प्रकाश सिन्हा को सयाल से गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से दो देशी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, पांच खोखा, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त किया है।