कोडरमा। अखिल प्राथमिक शिक्षक संध के हुए चुनाव में शिव शंकर व रविकांत रवि लगातार दूसरी बार अध्यक्ष व महा सचिव चुने गये। शिव शंकर रजक को जहां 46 मत प्राप्त हुए, वहीं रविकांत रवि को 53 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद में दूसरे स्थान पर अश्विनी कुमार तिवारी को 30 मत प्राप्त हुए जबकि महा सचिव के लिए कौलेश्वर ठाकुर को 23 मत मिले। इस प्रकार सुभाष चन्द्र संगठन मंत्री, अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष, शंकर दयाल उपाध्यक्ष, मनोज कुमार चैरसिया संयुक्त सचिव, अंकित चक शिव शंकर मोदी, रामचन्द्र प्रसाद चुने गए। जबकि प्रेस प्रवक्ता के लिए उमेश कुमार सिन्हा एवं कार्यालय सचिव सत्यदेव प्रसाद निर्विरोध चुने गये।
चुनाव का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है कोरोना के चलते यह चुनाव पांच वर्षाें में हुआ। लगभग आठ घंटे तक चले चुनाव प्रकिया में अपना मत का प्रयोग काफि उत्साह के साथ किया। वहीं चुनाव प्रक्रिया में मतदान पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार, बिरेन्द्र कुमार, संदीप प्रसाद, वरूण कुमार, रणवीर पाण्डेय, रंजीत सिंह, मुसाफिर प्रसाद का काफि सराहनीय योगदान रहा। चुनाव संचालन समिति में गांधी प्रसाद यादव, कुमार विवेक रंजन ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वहीं 79 मतदाताओं में 76 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि तीन अनुपस्थित रहे।