डोमचांच (कोडरमा)। मंजुला शर्मा प्लस टू विद्यालय में शनिवार को कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहोदया स्कूल के 14 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के एडीजी राजकुमार मलिक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी कुमार गौरव व भारतीय मूल के अमेरिकी सोशल एक्टिविस्ट रवि भूषन सिन्हा मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं रानी व रितु ने स्वागत गान की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजकुमार मलिक ने कहा कि कविता वाचन भावपूर्ण होना आवश्यक है।
वहीं उन्होंने कहा साहित्य के विभिन्न भागों के भाव अलग-अलग हैं, प्रतिभागी जिस भाव या रस का वाचन कर रहे हैं उन्हें उसी भाव में प्रदर्शित करने की बात कही। वहीं एसपी कुमार गौरव ने कहा कि बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के प्रति सहोदया का प्रयास सराहनीय है। साहित्य आधुनिक शिक्षा व सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। वहीं अमेरिकन सोशल एक्टिविस्ट रवि कुमार सिन्हा ने कहा साहित्य में ही भारत की झलक दिखती है तथा राष्ट्रीयता की भावना मन में जगाती है। वहीं सहोदया काॅम्प्लेक्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चो के अंदर के प्रतिभा को निखारने के लिए हम सभी मिलकर इस तरह के इंटर स्कूल प्रतियोगिता को समय समय पर करवाने के लिए ततपर हैं, जिससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा निकल पायेगा। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट की हंशिता रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि डीएवी स्कूल की श्यान्तिका मोदी ने दूसरा स्थान तथा मेरिडियन स्कूल की सृष्टि राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन विद्यालय की छात्रा ममता व रिया भारती ने किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रोफेसर केपी शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन रामप्रवेश पांडेय ने किया। मौके पर श्रीनिवास कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, नितेश कुमार सिंह, मनोज पांडेय, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे, जबकि निर्णायक की भूमिका में बैजनाथ प्रसाद स्नेही के प्राचार्य भूपेंद्र ठाकुर, सीडी बालिका उच्च विद्यालय के कृष्णा कुमारी, सतगांवा उच्च विद्यालय के अखिलेश शुक्ला ने निभाई। मौके पर प्रबंधक रजनीश शर्मा, प्राचार्य शिव कुमार साव, शिक्षक राकेश रौशन, अलख सिंह, प्रीति चैधरी, कुमुदनी लकड़ा, आकांक्षी कुमारी, प्रियंका, अंकिता, उमा, आर्ची, अमिता, महिमा, रीता, एहसान अली, राजन आदि मौजूद थे।