रामगढ़ । रामगढ़ में सफाई कर्मचारियों के हालात काफी बदतर है। यहां सफाई कर्मचारियों की नियमित बहाली नहीं होने की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह बातें बुधवार को रामगढ़ जिला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पवार ने कही।
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज के रियल सैनिक हैं। अगर अधिकारी इनके प्रति संवेदनशील नहीं होंगे तो इनकी समस्या कभी भी दूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में छावनी परिषद हो या नगर परिषद, कहीं भी स्थाई तौर पर सफाई कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई है। हर जगह पर ठेके पर उनसे काम कराया जा रहा है। रामगढ़ जिले में सफाई कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में डूबा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में जितने भी राज्य हैं और उन राज्यों में जितने भी जिले हैं वहां सफाई कर्मचारियों के हालात जानने के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की टीम जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रही है। इस बैठक का उद्देश्य यह है कि सफाई कर्मचारियों को उनका हक मिले। उन्हें रहने के लिए आवास मिले, उनकी सैलरी समय पर भुगतान की जाए, सफाई कर्मचारियों को मेडिकल की सुविधा और उनके बच्चों की शिक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं। रामगढ़ में जो सफाई कर्मचारियों के जो बदतर हालात हैं उस पर राज्य और केंद्र सरकार को यह आयोग पत्र भी लिखेगी। इस आधार पर सरकार एक ठोस पॉलिसी बनाए।
अंजना पवार ने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना फैला था उस वक्त परिवार वालों ने भी अपनों का साथ छोड़ दिया था। लेकिन उस वक्त भी सफाई कर्मचारियों ने हार नहीं मानी। उन लोगों ने मृतकों का अंतिम संस्कार तक किया है। इन रियल हीरो के प्रति समाज और अधिकारियों को संवेदनशील होना होगा और उन्हें सम्मान देना होगा।
अंजना पवार ने कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों की नियमित बहाली नहीं करेंगे, अंतिम पंक्ति के इस ग्रुप को मुख्यधारा में नहीं जोड़ा जा सकता है। झारखंड में कई जिलों में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने बैठक की है। उसमें एक बड़ी बात सामने आई है कि एससी एसटी सफाई कर्मचारियों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा यहां सफाई कर्मचारियों का कभी भी मेडिकल चेकअप नहीं होता है। रामगढ़ जिले में हर 3 महीने पर सफाई कर्मचारियों का फुल बॉडी चेकअप हो, यह निर्देश जारी किया गया है।
उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा उपाध्यक्ष अंजना पवार को पौधा देकर स्वागत किया गया । बैठक में आयोग के उपाध्यक्षा ने सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाले सेफ्टी किट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य उपकरणों की जानकारी ली। साथ ही वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से इनकी जांच करने एवं बिना सुरक्षा सुनिश्चित किया किसी भी सफाई कर्मी को कार्य न करने देने का निर्देश दिया।