पलामू। जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सरजा आहर में डूबने से चार छात्राओं की मौत की खबर पर क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया शनिवार को पीड़ित परिवार से मिले और ढांढस बंधाया। विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की। साथ ही रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी पार्थ नंदन को कहा कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि अविलंब मुहैया कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शहीद नीलाम्बर पीताम्बर हाईस्कूल से घर लौटने के दौरान नर्सरी की चार छात्राएं स्कूल के पीछे स्थित आहर में गिर गई थी, जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई थी।
विधायक ने कहा कि वे सरकार के पास सदन के माध्यम से इस बात को रखेंगे कि कोई भी स्कूल जो तालाब, नदी आदि प्राकृतिक चीजों के नजदीक हो, उन्हें चिन्हित कर उस स्कूल की घेराबंदी अविलंब कराई जाए, जिससे किसी का परिवार उजड़ने से बच सके।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।