WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। पॉक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने सोमवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन दोषियों हेम सिंह उर्फ राहुल, नव किशोर और नवीन कुमार को बीस-बीस वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
अदालत ने सभी दोषियों पर दस-दस हजार का जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना में कांड संख्या 34/18 दर्ज करवाया था। पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दर्ज केस को साबित करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य सबूत पेश किए, इसके साथ ही गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया। पीड़िता की ओर से अपर लोक अभियोजक परमानंद यादव ने पक्ष रखा।