सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-देवघर रोड असनाकोनी के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुई निवासी रामचन्द्र पंडित के 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार असनाकोनी स्थित चाय पीने वाले मिट्टी के भाड़ बनाने वाले फैक्ट्री में कार्य करता था, साथ ही भाड़ बेचने का भी कार्य किया करता था। भाड़ बेचने को लेकर सुबह सड़क किनारे वाहन आने का इंतजार कर रहा था। तभी बासोडीह की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित हो गए एवं लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर यातायात को घंटो अवरुद्ध कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, तभी आनन फानन में मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे। इधर घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आनंद कुमार साह व एसआई अशोक कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया, मगर परिजन व ग्रामीण मुवावजा की मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व थाना प्रभारी के संयुक्त प्रयास से जाम को हटाया गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि मृतक अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक अपने पीछे पत्नी व चार माह की बच्ची छोड़ गया। वहीं परिजनों का घटना को लेकर रो-रो कर बुरा हाल है।